भारत सरकार
वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय
उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्‍यापार विभाग (डीपीआईआईटी)
औद्योगिक सांख्यिकी इकाई (आईएसयू)
Screen Reader Access दूरभाष: : 011-23061786 English Version

उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्‍यापार विभाग (डीपीआईआईटी) देश में औद्योगिक विकास के लिए हितधारकों की आवश्‍यकता के अनुरूप नीतियां और रणनीतियां विकसित करता है। इस लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए, औद्योगिक वृद्धि की निगरानी करना आवश्‍यक है और हम आपकी इकाई के औद्योगिक उत्‍पादन की प्राथमिक जानकारी उपलब्‍ध कराने में आपके सहयोग के अभिलाषी हैं।

उपर्युक्‍त के अनुसार, आपसे अनुरोध है कि इस पोर्टल पर लॉग इन करके समय पर मासिक उत्‍पादन आंकड़े उपलब्‍ध कराएं।

मासिक उत्‍पादन आंकड़े प्रस्‍तुत करने के लिए लॉग-इन

     हम सूचित करना चाहेंगे कि आपके द्वारा प्रस्‍तुत किए गए आंकड़े औद्योगिक उत्‍पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल किए जाएंगे। जैसा कि आप जानते हैं, आईआईपी देश की औद्योगिक स्थिति का प्रमुख संकेतक है तथा हमारी कोशिश है कि आपके द्वारा प्रस्‍तुत आंकड़ों के जरिए वास्‍तविक वृद्धि दर्शायी जाए और इस प्रयास में आपका सहयोग मूल्यवान हैं ।

      हम आपके पहले के सहयोग के लिए आपके आभारी हैं और आगे भी यह सहयोग जारी रखने के अभिलाषी हैं।

     आपके द्वारा प्रस्‍तुत किए जाने वाले आंकड़े औद्योगिक वृद्धि की निगरानी के अलावा किसी अन्‍य प्रयोजन के लिए इस्‍तेमाल नहीं किए जाएंगे ।




     बदलें

1. 1. प्रत्‍येक माह की 10 तारीख तक मासिक उत्‍पादन संबंधी आंकड़े प्रस्‍तुत करना सुनिश्चित करें।

2. किसी भी जानकारी के लिए कृपया isu-dipp@gov.in पर ई-मेल भेजें या हमसे 011-23061786 (केवल कार्यदिवस) पर संपर्क करें ।

3. आप यहां पर क्लिक करके नवीनतम आईआईपी आंकड़े देख सकते हैं।

एन. एस.एस.औ. क्षेत्रीय कार्यालय लॉग इन      |     आईएसयू लॉग इन

 
उद्योग (विकास और विनियम) अधिनियम, 1951 तथा अनुसूचित उद्योग (उत्‍पादन विवरणी देना) नियम, 1979